Breaking News

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दी प्रधानमंत्री को बधाई

वाराणसी। समाज पिछड़े वर्ग को नीट में 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

दशाश्वमेध घाट पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर गंगा पूजन के बाद दूध से मां गंगा का अभिषेक किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, व उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया। संचालन विनय मौर्या, धन्यवाद शंकर साहनी ने किया। इस अवसर पर नाविक समाज के संरक्षक शशि भूषण कश्यप, अध्यक्ष सोनू साहनी नन्दू सहानी, दीपू साहनी, राजन साहनी को माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपसभापति पार्षद नरसिंह दास सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में ओलंपिक खेलों में पदक जीतने के लिए देश के खिलाड़ियों को बधाई भी दी गई।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

सिरफिरे युवक ने पहले युवती पर और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, शादी कहीं और तय होने से था आहत

रुड़की:  रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करने वाली लड़की ...