भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए Naresh अग्रवाल ने अपने दिये गये बयान पर खेद जताते हुए कहा कि वह किसी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं। मंगलवार को नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर मेरी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं। इस दौरान जब पत्रकार ने पूछा कि क्या आप अपने बयान पर माफी मांगेंगे तो वह फिर उग्र होते हुए पत्रकार को हुए खेद का मतलब समझाने लगे। नरेश अगवाल का विवादों से पुराना नाता रहा है।
- वह अक्सर लोगों पर अशोभनीय बातें करते रहे हैं।
- यह कोई पहली बार की बात नहीं है।
- लेकिन भाजपा में शामिल होते ही वह ऐसी हरकत कर बैठेंगे।
- इसका अंदाजा किसी को नहीं था।
- हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने नरेश अगवाल की इस अभद्र टिप्पणी पर तत्काल ऐतराज जताया।
- उन्होंने इसका विरोध भी दर्ज कराया।
वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने Naresh का बयान किया अस्वीकार
भाजपा में शामिल नरेश अग्रवाल की ओर से जया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने तत्काल विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नरेश अग्रवाल के बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए तत्काल ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि नरेश अग्रवाल का बीजेपी में स्वागत किया गया। लेकिन उनकी जया बच्चन पर की गई टिप्पणी अस्वीकार्य और गलत है। इसके तुरंत बाद में स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के बयान पर विरोध दर्ज कराया।
- उन्होंने भी इसे अस्वीकार्य और गलत बयान बताया।
- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा की है।
- उन्होंने बीजेपी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।
- मंगलवार सुबह अखिलेश यादव ने ट्वीट किया।
- उन्होंने कहा श्रीमती जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है।
- ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का अपमान है।