Breaking News

America ने की भारत की प्रशंसा

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की शुरूआत और स्थापना में भारत के प्रयासों की लिए America ने उसकी प्रशंसा की है। ज्ञात है की नई दिल्ली में भारत और फ्रांस द्वारा पिछले रविवार को औपचारिक रूप से संस्थापित अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के समझौते पर 60 देशों ने हस्ताक्षर किया है।

America के विदेश मंत्रालय ने कहा …

  • भारत और फ्रांस द्वारा संस्थापित आईएसए के समझौते पर 60 देशों ने हस्ताक्षर किया।
  • इसी के साथ बता दें इस अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के संस्थापन समारोह में 23 देशों के प्रमुखों ने भाग लिया।
  • अमीरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बधाई देते हुए कहा,” हम इस संगठन की शुरूआत और स्थापना के प्रयासों और इसके संस्थापक सदस्यों को इस सप्ताहांत पर साथ लाने के लिए भारत सरकार को बधाई देते हैं।”
दुनिया के 121 देशों के बीच संधि
  • ISA दुनिया के 121 ऐसे देशों के बीच संधि आधारित अंतर-सरकारी गठबंधन है, जहां अच्छी धूप खिलती है।
  • इसमें शामिल ज्यादातर कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित देश हैं।
  • इन देशों द्वारा सौर ऊर्जा को अपनाए जाने से जीवाश्म ईंधन का प्रयोग कम होने और जलवायु परिवर्तन से प्रभावी तरीके से लड़ने में मदद मिलेगी।

मिर्जापुर में प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट

सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने विकासशील देशों को सौर ऊर्जा परियोजनाएं लगाने के लिए 86.2 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त राशि की घोषणा की।
प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका आईएसए के लक्ष्यों की प्रशंसा करता है और भविष्य में उनके साथ काम करने को इच्छुक है।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...