Breaking News

जापान द्वारा 15 नए Planets की हुई खोज

जहां वैज्ञानिक अंतरिक्ष में जीवन ढूंढने की कोशिश कर रहे वही दूसरी तरफ इसी बीच जापान के वैज्ञानिको को 15 नए Planets मिलने का दावा सामने आ रहा।

Planets में मिले 3 सुपरअर्थ

  • यह शोध जापान के टोक्‍यो इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने किया है ।
  • 15 नए ग्रहों के खोजे जाने का दावा करने वाले वैज्ञानिकों ने अपने शोध में 3 ऐसे ग्रह खोजे हैं जिन्हे सुपर अर्थ की संज्ञा दी जा रही है।
  • इससे पहले भी वैज्ञानिक सुदूर अंतरिक्ष में मौजूद कुछ ग्रहों पर पानी होने की आसार जता चुके हैं।

सौरमंडल से बाहर स्थित हैं सभी ग्रह

  • वैज्ञानिकों के अनुसार, खोजे गए सभी 15 ग्रह अपने सौरमंडल से बाहर स्थित हैं।
  • ये सभी ग्रह लाल रंग के बौने तारों का चक्‍कर लगा रहे हैं।
  • वैज्ञानिकों के मुताबिक लाल तारों के अध्‍ययन से भविष्‍य में एक्‍सोप्‍लैनेट से जुड़ी रोचक जानकारियां मिल सकती हैं । इनके
  • अध्‍ययन से ब्रह्मांड में मौजूद ग्रहों के विकास संबंधी जानकारियां जुटाई जा सकती हैं ।
  • बता दें ,लाल तारे आकार में सामान्‍य तौर पर छोटे व अधिक ठंडे होते हैं।

तीनों ही ग्रह पृथ्‍वी से बड़े

  • ये ग्रह पृथ्‍वी से 200 प्रकाश साल दूर स्थित K2-155 नामक तारे का चक्‍कर लगा रहे हैं ।
  • तीनों ही ग्रह आकार में पृथ्‍वी से बड़े हैं ।
  • वैज्ञानिकों का कहना है कि इसी तारे का चक्‍कर लगा रहे सबसे बाहरी ग्रह K2-155 डी पर पानी हो सकता है ।
  • वैज्ञानिक अब इन ग्रहों पर अधिक से अधिक अध्‍ययन करने की योजना बना रहे हैं ।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...