चौरीचौरा / गोरखपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिनपर आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगरस्वच्छ भारत मिशन के तहत चौरीचौरा के नगर पचांयत मुन्डेरा बाजार मे स्वच्छता अभियान चलाया और लोगो मे मिठाई भी बाटी। भाजपा के लोगों ने एक कदम स्वच्छता की ओर सभी ने संकल्प लिया की मिलकर स्वच्छ भारत बनाना है। स्वच्छ भारत अभियान द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना है। अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एकउत्कृष्ट संदेश दिया। वहीस्वच्छ भारत का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति,सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले शौच को कम करना या समाप्त करना है। स्वच्छ भारत मिशन शौचालय उपयोग की निगरानी के जवाबदेह तंत्र को स्थापित करने की भी एक पहल करेंगे। इस मौके। पुर्व चेयरमैन ज्योती प्रकाश गुप्ता,सरदार नगर मंण्डल अध्यक्ष प्रकाशचन्द नन्हे जा०,भाजपा नेता दीपक, अनुप समाज सेवी ,अवेधश , योगेन्द्र ,आलोक पटवा,श्नवण ,बिपीन ,संजय वर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags Alok Patwa Anup Samaj Sevi Avedhash Chauri chaura gorakhpur Prime Minister Narendra Modi Yogendra
Check Also
लखनऊ नगर निगम ने गृहकर वसूली का बनाया रिकॉर्ड, नागरिकों का आभार
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) ने इस साल गृहकर वसूली के मामले में ...