गुजरात। विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात में कल पहले चरण की 89 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए भाजपा ने आज अपना विजन डाक्यूमेंट पेश कर दिया। बीजेपी के इस विजन डाक्यूमेंट में जनता के लिए लोकलुभावन नहीं बल्कि उम्मीदों को शामिल किया है। भाजपा ने इसमें ज्यादा नई घोषणाओं को करने के बजाय अपनी पुरानी योजनाओं को पूरा करने की घोषणा की है। हालांकि कांग्रेस अपना पहले ही विजन डाक्यूमेंट ला चुकी है। इसके साथ चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने उसी डाक्यूमेंट के आधार मैदान में उतरी थी। जिसमें कांग्रेस ने गुजरात के लोगों से नये नये लुभावने वादे किये हैं। गुजरात विधानसभा के लिए कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होगा। दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे। इन दोनों चरणों की विधानसभा सीटों के परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे।
Tags 182 assembly seats 89 seats 93 seats Announcement Assembly Elections BJP Congress December 18 declared election campaign First phase Gujarat plans Results tempting promises two phases Vision documents votes voting
Check Also
संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...