नई दिल्ली। आने वाला नया साल कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी लेकर आने वाला है। नये साल में कई कंपनियों ने इसके लिए अपने नये दामों को लेकर पूरा खाका तैयार करने में लगी हैं। बस नये साल के स्वागत की तैयारी है। हर साल की तरह इस साल भी टोयोटा, होंडा, स्कोडा और महिंद्रा के साथ अन्य कार कंपनियां भी जनवरी 2018 में नये दाम अपने ग्राहकों के लिए तय करने वाली हैं। अभी मारुति और हुंडई ने नये साल में दाम बढ़ाने के लिए अपनी स्थिति को साफ नहीं किया है। कौन सी कंपनी कितने प्रतिशत दाम बढ़ायेगी यह अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन इसके बावजूद कंपनियां 1 से 6 प्रतिशत तक दाम बढ़ा सकती हैं। दाम बढ़ाने के पीछे कंपनियों ने अपने रूख साफ करते हुए बताया कि ग्लोबल कमोडिटी, कच्चे माल की कीमत में बढ़ोत्तरी के साथ कई अन्य कारण भी है जिससे दामों में बढ़ोत्तरी की जायेगी।
नये साल में बढ़ेंगे कारों के दाम
Loading...
Loading...