नई दिल्ली। आने वाला नया साल कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी लेकर आने वाला है। नये साल में कई कंपनियों ने इसके लिए अपने नये दामों को लेकर पूरा खाका तैयार करने में लगी हैं। बस नये साल के स्वागत की तैयारी है। हर साल की तरह इस साल भी टोयोटा, होंडा, स्कोडा और महिंद्रा के साथ अन्य कार कंपनियां भी जनवरी 2018 में नये दाम अपने ग्राहकों के लिए तय करने वाली हैं। अभी मारुति और हुंडई ने नये साल में दाम बढ़ाने के लिए अपनी स्थिति को साफ नहीं किया है। कौन सी कंपनी कितने प्रतिशत दाम बढ़ायेगी यह अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन इसके बावजूद कंपनियां 1 से 6 प्रतिशत तक दाम बढ़ा सकती हैं। दाम बढ़ाने के पीछे कंपनियों ने अपने रूख साफ करते हुए बताया कि ग्लोबल कमोडिटी, कच्चे माल की कीमत में बढ़ोत्तरी के साथ कई अन्य कारण भी है जिससे दामों में बढ़ोत्तरी की जायेगी।
Tags companies Global Commodity Growth Honda Hyundai increase Mahindra Maruti New year Percentage prices of cars Raw Material Skoda Toyota
Check Also
ओवैसी ने ‘व्यवस्था से जुड़ी विफलताओं’ पर टिप्पणी, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी जांच की मांग
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ (New Delhi Railway Station Stampede) के बाद ...