Breaking News

कंबल वितरण : गरीबों की सेवा कर मिलता है आत्मीय सुख

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के प्रबंधक डा. जगदीश गांधी के निजी सहायक अखिलेश पांडे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हर साल की तरह ही इस बार भी नववर्ष पर जाड़े की भयंकर सर्दी में सड़क पर सो रहे बेसहारा गरीबों को कंबल बांटे।

Blanket distribution service to the poor gets intimate pleasure

ठंडक से बचाने का अनूठा प्रयास

अखिलेश पांडेय के इस पुण्य काम में साथ उनके करीबी मित्र हिमांशु मिश्रा,कपिल, सत्येन्द्र और जावेद ने भी सहयोग किया। अखिलेश के साथ ही उनके सभी मित्रों ने रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक हनुमान सेतु,महानगर केडी सिंह बाबू स्टेडियम, सीतापुर रोड, चारबाग, आलमबाग व निशातगंज इलाकों में जाकर सड़क पर ठंडक से ठिठुर रहे लोगों को कंबल देकर उनको ठंडक से बचाने का अनूठा प्रयास किया। इस संबंध में अखिलेश पांडे ने बताया कि वो और उनके साथी पिछले कई वर्षों से रुपये एकत्र कर कंबल खरीदते हैं और फिर राजधनी के अलग अलग इलाकों में जाकर उन्हें सड़क पर सो रहे गरीब लोगों में बांट देते हैं। ऐसा करके उन्हें आत्मीय संतुष्टि मिलती है।

गरीबों की दुआएं हजारों रूपए खर्चा करके भी

अखिलेश पांडे अपने इस काम का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। वो कहते हैं कि अपने माता-पिता की प्रेरणा से इस कार्य को पिछले कई वर्षों से जनवरी के प्रथम सप्ताह में करते आ रहे हैं। अखिलेश का मानना है कि अपने लिए तो सभी कार्य करते हैं लेकिन समाज में जरूरतमंद लोगों को यदि मेरे द्वारा कुछ सहायता मिल जाती है तो इससे अच्छा नए साल को मनाने का और कोई अच्छा तरीका नहीं हो सकता है। इस प्रकार के कार्य से जो आत्मा को शांति और जो सुख मिलता है उसको शब्दों में बयां कर पाना कठिन है। इस कार्य से अच्छा और नेक काम दूसरा नहीं हो सकता है। ठंड से ठिठुर रहे लोगों को जब कंबल मिलता है उसके बाद उन गरीबों से जो दुआएं मिलती है यह दुआएं हजारों रूपए खर्चा करने पर भी नहीं मिल सकती है।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...