Breaking News

प्ले वे स्कूल में बाथरूम में मृत मिला नौ वर्ष की बच्ची का शरीर

प्ले वे स्कूल में बाथरूम में नौ वर्ष की बच्ची की डेड बॉडी लटकती मिली. बच्ची रात से लापता थी व परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. मुद्दा पंजाब के जालंधर में पक्का बाग इलाके में सामने आया. बच्ची का मृत शरीर मिलने की समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मृत शरीर को कब्जे में लेकर जाँच प्रारम्भ कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, प्ले वे स्कूल मृतक बच्ची के मां-बाप ही चलाते हैं. पूरा परिवार स्कूल के अंदर ही रहता था. बीती रात बच्ची मां-बाप के साथ सोई थी. देर रात जब वह बिस्तर पर नहीं मिली तो उन्होंने तलाश प्रारम्भ की. इस बीच बच्ची का मृत शरीर बाथरूम में लटकता मिला. अब पुलिस यह जांचने में जुटी है कि बच्ची ने सुसाइड की है या कोई व मुद्दा है.

About News Room lko

Check Also

Lucknow: सील भवन में शराब की दुकान का लोगों ने किया विरोध

लखनऊ। विवेक खण्ड, गोमतीनगर (Vivek Khand, Gomti Nagar) में आवासीय भवन संख्या 3/232, जो कि ...