Breaking News

गीतऋषि नीरज को समर्पित होगा Book fair

लखनऊ। रवीन्द्रालय लान चारबाग में गीतऋषि गोपालदास नीरज को समर्पित राष्ट्रीय पुस्तक मेला Book fair शिक्षक दिवस पांच सितम्बर से 10 दिन तक चलेगा। मेले के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल राम नाईक आमंत्रित हैं। निःशुल्क प्रवेश वाले इस पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें नये कलेवर में प्राप्त हो सकेंगी।

Book fair में देश भर के जाने माने प्रकाशक

इस पुस्तक मेले में देश भर के जाने माने प्रकाशक सम्मिलित होंगे जिनमें राजकमल प्रकाशन, लोकभारती प्रकाशन, राजपाल एण्ड संस, प्रभात प्रकाशन, सम्यक प्रकाशन, ओशो दर्शन, साहित्य भण्डार, भारतीय कला परिषद, संत निरंकारी मिशन, वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, पब्लिकेशन डिविजन मुख्य हैं। इनके अतिरिक्त एनसीपीयूएल, गौतमबुक सेण्टर, क्रिएटिव साइन्टिफिक एड्स, राजबुक कम्पनी, सेन्ट्रल हिन्दी डायेक्ट्रेट, विधि बुक्स, दिल्ली व प्रदेश की उर्दू अकादमी, सुभाष पुस्तक भण्डार, शेखर बुक सेण्टर, पीएम पब्लिकेशन, किड्स फैक्ट्री, सामयिकी प्रकाशन, गिडियन्स, साहित्यगंधा, बुक एडिट, साई बुक इण्टरनेशनल, हेल्प यू ट्रस्ट, स्टूडेण्ट बुक सेन्टर, नैयर बुक सर्विस, प्रतीक बुक्स, मुकेश बुक्स सेण्टर, करन बुक सर्विस, देव बुक्स, रीडर्स डेस्टीनेशन आदि भी सम्मिलित होंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों का कवि सम्मेल

मेला आयोजक देवराज अरोड़ा ने पत्रकारों को बताया कि गागर में सागर भरने जैसा काम करने वाले इस मेले के साहित्यिक कार्यक्रमों की शृंखला में पुस्तकों के लोकार्पण, संगोष्ठी, विचारगोष्ठी का आयोजन, काव्य गोष्ठी, कवि सम्मेलन, मुशायरा नियमित आयोजित होंगे। इस अवसर पर निर्मला सिंह, अलका प्रमोद आदि साहित्यकारों की पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा। विशिष्ट कार्यक्रमों में गीतऋषि गोपालदास नीरज को समर्पित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। सर्च फाउण्डेशन की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों का कवि सम्मेलन भी होगा।सम्मान की शृंखला में साहित्यकार शिरोमणि सम्मान कथाकार शिवमूर्ति को प्रदान किया जायेगा। लखनऊ सेवा रत्न सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने प्रतिष्ठित मनीषियों मो.अली साहिल (शायर), सुल्तान शाकिर हाशिमी (पत्रकार), पद्मा गिडवानी (लोक संगीत), मुनव्वर अंजार (खेल), डाॅ.रंगनाथ मिश्र ‘सत्य‘ (साहित्य), अनिल रस्तोगी (नाटक), संजीव जायसवाल ‘संजय‘ (बाल साहित्य), बिन्दु जैन (उद्घोषणा), पृथ्वीराज चैहान (प्रसारण) व आत्मप्रकाश मिश्र (साहित्यिक प्रस्तुति) को दिया जायेगा। इस वर्ष से प्रारम्भ ‘लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड’ से शायर मुनव्वर राना अलंकृत होंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों का कवि सम्मेलन

नवांकुर कवियों को प्रोत्साहन देते हुए नये हस्ताक्षर कविता प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को प्रतीकचिह्न व प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर निरंकारी मिशन द्वारा सत्संग का भी आयोजन होगा। पुस्तक मेले में स्थानीय लेखकों के लिए अलग से निःशुल्क स्टाल की व्यवस्था है। जिसमें पुस्तकों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए व्यवस्था रहेगी। बच्चों की विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियाँ मेले का मुख्य आकर्षण होंगी। मेले के समापन समारोह में हिन्दी दिवस 14 सितम्बर की शाम चुनिंदा स्टाल धारक व सहयोगियों सहित बच्चे भी सम्मानित होंगे। इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए संयोजक देवराज अरोड़ा, संरक्षक अनिल टेकरीवाल, राज आहूजा, विजय अरोड़ा, सर्वेश अस्थाना, डा.अमिता दुबे, रूपा शतरूपा पाण्डेय व बिन्दु जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

अतुल मोहन
अतुल मोहन

ये भी पढ़ें – Bachhrawan : ट्रेन से कटकर मंदबुद्धि अधेड़ की मौत

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...