किसी एक देश में रहते हुए दो देशों के नागरिकता के लिए काफी मेहनत करती है, लेकिन दुनिया में एक ऐसा घर हैं जिसे खरीदने पर आसानी से दो देशों कि नागरिकता मिल जाएगी। इसके अलावा घर की सुरक्षा भी 24 घंटे जवाब होगी। जी हां आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है लेकिन यह सच है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ये घर काफी चर्चा में हैं। आइए जानें इस अनोखे घर के बारे में….
दोनों देशों के बॉर्डर पर
यह अनोखा घर वर्मांट (यूएस) और क्यूबैक (कनाडा) के बॉर्डर पर बना है। यह देखने में बेहद शानदार है। 7 हजार स्क्वायर फुट में बना यह घर करीब 40 साल पुराना है। इसके मालिक ब्रेन और जॉन डुमौलिन हैं। इस घर की कीमत करीब 71 लाख रुपये बताई जा रही है। चर्चा है कि यह घर इन दिनों बिकने की प्रक्रिया से गुजर रहा है। इसके मालिक इसे निजी कारणों से बेचना चाहते हैं। इस घर की खासियत है कि जो भी इसे खरीदेगा उसे एक नहीं बल्कि दो देशों की नागरिकता मिल जाएगी।
सुरक्षा में तैनात है जवान
वह अपने को आसानी से वर्मांट (यूएस) और क्यूबैक (कनाडा) का नागरिक आसानी से कह सकता है। इसके अलावा दोनों देशों से एक आम नागरिक को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। सबसे खास बात तो यह है कि ये अनोखा घर बेहद सुरक्षित है। यहां पर चोरी आदि का डर बिल्कुल भी नहीं है। बॉर्डर पर होने की वजह से यहां पर 24 घंटे टाइट सिक्योरिटी रहती है। यहां पर हर वक्त जवान तैनात रहते हैं। जिससे इस घर के मालिक और यहां रहने वाले लोग हमेशा निश्चिंत होकर रहते हैं। उन्हें यहां किसी भी तरह का खतरा नहीं होता है।