Breaking News

इनोवा ने कंटेनर को ठोंका , मजदूर की मौत

लखनऊ- राजधानी के गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित शहीद पथ के किनारे खड़े कंटेनर मे एक तेज़ रफ्तार बेकाबू इनोवा ने टक्कर मार दिया जिससे कंटेनर पर बैठा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया । मजदूर को घायल अवस्था मे ट्रामा सेंटर पहुंचाया डाक्टरों  ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेते हुये पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।

 

प्राप्त जानकारी के  इन्ज्वाय ब्राण्ड बैण्ड प्रा0 लिमिटेड ए-7 आरोही काम्प्लेक्स सेक्टर-एच अलीगंज लखनऊ का कन्टेनर नं0 यूपी 32 जी एन 0870 यूपी 100 के मुख्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर शहीद पथ से सर्विस लेन पर खड़ा था कि तभी इनोवा वाहन संख्या एचआर-55 डब्लू 3447 के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी की उपरोक्त कन्टेनर में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे उपरोक्त कन्टेनर में बैठे मजदूर राजवीर पुत्र भूपराम निवासी पडूवा टांडा जनपद बरेली गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज हेतु ट्रांमा सेन्टर ले जाया गया, जहाॅ पर डाक्टरों द्वारा राजवीर उम्र करीब 26 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया। कंटेनर कंपनी के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दिया । पुलिस उचित धाराओं मे मुकदमा कर आगे की कार्यवाही का दावा कर रही है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

एमपी/एमएलए की विशेष कोर्ट में होनी है माफिया अतीक की पेशी, फटाफट पढ़े पूरी खबर

🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें अहमदाबाद की साबरमती जेल से लाकर माफिया अतीक ...