युद्धग्रस्त देश में जिहादियों के खिलाफ तेज किये गये हवाई हमलों में आज एक ड्रोन हमले में दक्षिण यमन में अल-कायदा के चार संदिग्ध मारे गए। यह जानकारी एक सुरक्षा अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि अबयान प्रांत के मुदियाह शहर के बाहरी इलाकों में एक वाहन को निशाना बना कर दागे गये दो मिसाइलों के हमले में चार लोग मारे गये। यहां स्थित अतिवादी ठिकानों के खिलाफ ड्रोन हमले शुरू करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा सीआईए को नयी शक्तियां दिये जाने के दो सप्ताह के बाद ये हवाई हमले किये गये हैं।
दो मार्च से अमेरिका ने अबयान और पड़ोसी प्रांतों शबवा एवं बैदा में अलकायदा के खिलाफ दर्जनों हमले किये हैं। सुरक्षा अधिकारियों और कबीलाई सूत्रों ने बताया कि पहले तीन दिनों में एक्यूएपी के कम से कम 22 संदिग्ध लड़ाके मारे गये। सरकारी बलों और शिया विद्रोहियों के बीच यमन में दो साल से अधिक समय से युद्ध जारी है।
Tags drone attack Four suspects killed mudiyaha yaman
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...