सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुचाने के लिए नए प्रीपेड प्लान अक्सर पेश करती रहती हैं. इसके साथ ही कंपनी ने पुराने डाटा पैक्स भी अपडेट किए हैं. सूत्रों को मानें तो भारत संचार निगम लिमिटेड अपने इन रिचार्ज प्लान से गैर सरकारी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल व जियो जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती देगा.
वहीं, ग्राहकों को कंपनी के 500 रुपये की मूल्य से कम डाटा प्लान में रोजाना 3जीबी डाटा मिलेगा. इसके अतिरिक्त उन्हें अनलिमिटेड कॉल व एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी. तो चलिए जानते है भारत संचार निगम लिमिटेड के इन प्रीपेड रिचार्ज पैक के बारे में
उपभोक्ताओं को इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें 250 लोकल व एसटीडी मिनट व 100 एसएमएस की सुविधा दी गई है. वहीं, इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है. अगर ग्राहक 1.5 जीबी डाटा समय से पहले समाप्त कर देतें हैं, तो उनकी डाटा स्पीड को कम कर दिया जाएगा.