Breaking News

(BSNL) अपने उपभोक्ताओं को देंगे फायदा

सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुचाने के लिए नए प्रीपेड प्लान अक्सर पेश करती रहती हैं. इसके साथ ही कंपनी ने पुराने डाटा पैक्स भी अपडेट किए हैं. सूत्रों को मानें तो भारत संचार निगम लिमिटेड अपने इन रिचार्ज प्लान से गैर सरकारी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल  जियो जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती देगा.

वहीं, ग्राहकों को कंपनी के 500 रुपये की मूल्य से कम डाटा प्लान में रोजाना 3जीबी डाटा मिलेगा. इसके अतिरिक्त उन्हें अनलिमिटेड कॉल  एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी. तो चलिए जानते है भारत संचार निगम लिमिटेड के इन प्रीपेड रिचार्ज पैक के बारे में
उपभोक्ताओं को इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें 250 लोकल  एसटीडी मिनट  100 एसएमएस की सुविधा दी गई है. वहीं, इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है. अगर ग्राहक 1.5 जीबी डाटा समय से पहले समाप्त कर देतें हैं, तो उनकी डाटा स्पीड को कम कर दिया जाएगा.
भारत संचार निगम लिमिटेड अपने ग्राहकों को इस रिचार्ज पैक में प्रतिदिन 3 जीबी डाटा देगा. साथ ही उपभोक्ताओं को 250 लोकल  एसटीडी मिनट समेत 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. वहीं, इस डाटा प्लान की समय सीमा 28 दिनों की है.
इस डाटा प्लान की अवधि 54 दिनों की है. ग्राहकों को इस प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा मिलेगा. इसके साथ ही 250 लोकल, एसटीडी  100 एसएमएस की सुविधा दी गई है. इसके अतिरिक्त EROS Now एप का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
ग्राहकों को इस रिचार्ज पैक में रोजाना 2.5 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी 250 मिनट लोकल  100 एसएमएस की सुविधा देगी. वहीं, इस प्लान की समय सीमा 64 दिनों की है.

About News Room lko

Check Also

चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर आर्मी मजबूत और पूरी तरह तैयार, सेना उप-प्रमुख का बयान

चेन्नई। भारतीय सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमनी ने कहा है कि भारतीय ...