मुंबई जैसे बड़े शहर की हमसफर मानी जाने वाली टैक्सी ‘पद्ममिनी’ का सफर अब खत्म हो गया है. जून 2020 के बाद ये टैक्सियां मुंबई की सड़कों पर पूरी तरह बंद हो जाएंगी. वर्ष 2000 में आइकॉनिक इंडो-इटैलियन मॉडल की प्रीमियर टैक्सी ‘पद्मिनी’ का प्रोडक्शन बंद हो चुका था
टैक्सी ‘पद्ममिनी’ के अगले वर्ष से बंद होने को लेकर मुंबई टैक्सी यूनियन का बोलना है कि यह प्रतिष्ठित कार है. लेकिन नयी पीढ़ी के लोग अब इसमें बैठना अब नहीं चाहते हैं. क्योंकि लोग अब लेटेस्ट व मॉडर्न कारें पसंद करने लगे हैं. इतनी महंगाई में अब इन टैक्सियों को मेंटेन करना भी बहुत ज्यादा महंगा हो गया है. वहीं, 2013 में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 20 वर्ष से पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए थे. ऐसे में पद्ममिनी को सड़कों से हटाना एक विवशता बन गया है. हालांकि हर मुंबई वासी इनसे भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है. इसलिए पद्मिनी की कमी उन्हें हमेशा खलेगी.