अगर आप भी सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं, तो लिए ये खबर बेहद ही महत्वपूर्ण हो सकत है। दरअसल डाक विभाग ने विभिन्न सर्किल के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3679 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार डाक विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट appost.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हैं।
इसके तहत आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली सर्किल में भर्तियां की जाएंगी। इनमें ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
डाक विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक के पद पर दिल्ली पोस्टल सर्किल में 233,आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्किल में 2296 और तेलंगाना पोस्टल सर्किल में 1150 वैकेंसी पर नियुक्तियां होंगी।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
वेतनमान
वेतन- 10,000 से 14,500 /-
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।