Breaking News

औरैया में बस पलटी, ड्राइवर की मौत 20 यात्री घायल

औरैया। जिले के बेला क्षेत्र में बिजली के खंभे से टकराने के बाद बस खाई में पलटी, हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई जबकि करीब 20 यात्री घायल हो गये।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैनपुरी जिले के कस्बा किशनी से सवारियां लेकर प्राइवेट बस बेला की ओर जा रही थी। आज सुबह करीब 11 बजे बस जैसे ही बेला रोड़ पर उसराहा मोड़ के पास पहुंची, किसी बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर खाई में पलट गई।

जिसमें दबकर ड्राइवर पप्पू (55) की मौके पर मौत हो गई जबकि बस में सवार सभी 20 यात्री घायल हो गये। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बस में दबे ड्राइवर समेत सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया।

जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर घायल भूपेंद्र, लालाराम, विद्याराम और बेला थाने में तैनात होमगार्ड रजनी को हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि मामूली रूप से घायल यात्रियों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बच्चे के जन्म की खुशी पर बांटे लड्डू खाने से 15 बच्चे बीमार, कई अस्पताल में भर्ती

लखनऊ के मेहंदीगंज इलाके में बच्चे की खुशी के अवसर पर बांटे गए लड्डू खाने ...