लखनऊ। इलेक्शन कमीशन ने यूपी की दो सीटों समेत बिहार की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव Bypolls कराए जाने की तारीखों की घोषणा कर दिया। बिहार में एक लोकसभा सीथ के साथ दो विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होने हैं। इन सभी पांच सीटों पर नामांकन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी, 11 मार्च को मतदान और 14 मार्च को मतगणना होगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 23 फरवरी होगी।
यूपी की दो लोकसभा सीट पर उपचुनाव Bypolls
- सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से सांसद थे और यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य संसद थे।
- दोनों नेताओं के द्वारा इन सीटों पर उपचुनाव कराये जाने की तारीखों की अटकलें तभी से चल रही थी।
- जिसपर ईसी द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद विराम लग गया।
बिहार की अररिया लोकसभा सीट
बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन संसद थे, बीते साल 17 सितंबर 2017 को तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। इसके साथ ही भभुआ विधानसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं।
इसे भी पढ़े- इस Garbage ATM में कूड़े के बदले मिलता है रुपया