Breaking News

आईटीआई लखनऊ में कैम्पस प्लेसमेन्ट, रोजगार मेला, शिशिक्षु मेला 01 अप्रैल को

लखनऊ। मिशन रोजगार योजनान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में कैम्पस प्लेसमेन्ट/रोजगार मेला/शिशिक्षु मेला आयोजित किया जा रहा है। उक्त मेले की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आर. एन. त्रिपाठी ने बताया कि यह मेला 01 अप्रैल (गुरूवार) समय प्रात: 09:30 बजे से आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खाँ ने बताया कि इस मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न व्यवसायों में अभ्यार्थियों का चयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस मेले में 21 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर विभिन्न व्यवसायों में 1953 लोगों का चयन किया जायेगा। शिशिक्षु रोजगार की विस्तृत जानकारी हेतु संस्थान के प्लेसमेंट अनुभाग के दूरभाष नं0- 0522-7118462 पर प्रात: 10 बजे से शाम 04:30 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

फेयरवेल पार्टी में बच्चों ने मचाया धमाल, प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कशिश मिश्रा को चुना गया मिस फेयरवेल

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वालों को किया गया सम्मानित, आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए ...