Breaking News

बरेली-इंदौर एक्सप्रेस में 30 मार्च से बेडरोल की सुविधा का पुन: प्रारम्भ

लखनऊ। रेलवे बोर्ड के आदेशों के अनुपालन में गाड़ी संख्या 14319/14320 (बरेली – इंदौर एक्सप्रेस) में 30 मार्च से बेडरोल (लिनेन, कंबल, तकिया, तौलिया) की सुविधा पुन: प्रारंभ की जा रही है। इस आशय की सूचना ट्रेन के यात्रियों को एसएमएस (मैसेज) के माध्यम से भी दे दी गई है। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय रेल में बेडरोल की सुविधा निलंबित कर दी गई थी। रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में बेडरोल की सुविधा पुन: प्रारम्भ करने के निर्देश दिए थे, इसी कड़ी में 30 मार्च से मुरादाबाद मण्डल द्वारा गाड़ी संख्या 14319/14320 में कोविड महामारी के बाद पहली बार बेडरोल की सुविधा प्रारम्भ की जा रही है। मुरादाबाद रेल प्रशासन मण्डल की अन्य ट्रेनों में भी बेडरोल की सुविधा पुन: प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत है तथा शीघ्र ही मण्डल की अन्य गाड़ियों में भी ये सुविधा पुन: प्रारम्भ की जाएगी। जिन ट्रेनों में बेडरोल सुविधा बहाल की जायेगी उसकी सूचना यात्रियों को एसएमएस, सोशल मीडिया, समाचार पत्रों आदि के माध्यम से दी जाएगी। फिलहाल वर्तमान में गाड़ी संख्या 14319/14320 के अतिरिक्त गाड़ी संख्या 14321/11/12/22 (बरेली भुज एक्सप्रेस) में भी बेडरोल की सुविधा बहाल की गई है। ट्रेनों में बेडरोल की उपलब्धता/अनुपलब्धता के विषय में रेल प्रशासन द्वारा एसएमएस (मैसेज) द्वारा भी सूचित किया जा रहा है।

उत्‍तर रेलवे द्वारा अनारक्षित मेल, एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रेलगाडि़यों का संचालन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए अनारक्षित मेल, एक्‍सप्रेस रेलगाडि़यों का संचालन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। बरेली-अलीगढ़ अनारक्षित स्‍पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक बरेली से प्रतिदिन सुबह 09.05 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन दोपहर 02.50 बजे अलीगढ़ जं0 पहुँचेगी। वापसी दिशा में अलीगढ़-बरेली अनारक्षित स्‍पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक अलीगढ़ जं0 से प्रतिदिन सांय 05.45 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 11.45 बजे बरेली पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी रामगंगा, बशारतगंज, निसोई, आंवला रेवती बहोड़ा, करेंगी, दबतरा, पुरवा खेड़ा, आसफ पुर, सिसरका, चन्‍दौसी जं0, मझौला हाल्‍ट, बहजोई, पाठकपुर, धनारी, भकरौली, बबराला, राजघाट नरौरा, डिबाई, धरमपुर हॉल्‍ट, अतरौली रोड, गोधा, सुनानई हॉल्‍ट, हरदुआगंज और मंजूरगढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। लुधियाना-फि़रोजपुर-लुधियाना अनारक्षित स्‍पेशल प्रतिदिन, लुधियाना-फि़रोजपुर अनारक्षित स्‍पेशल दिनांक 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन लुधियाना से प्रात: 10.05 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन दोपहर 01.05 बजे फि़रोजपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में फि़रोजपुर-लुधियाना अनारक्षित स्‍पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन फिरोजपुर से दोपहर 01.50 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सांय 04.35 बजे लुधियाना पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी माडलग्राम, बदावाल, मुल्‍लापुर, चौकी मान, जगराओं, नानकसर, अजीतवाल, मोंगा, डगरू, महेशरी संघन तलवंडी और फिरोजशाह स्‍टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी।

जाखल-लुधियाना अनारक्षित स्‍पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन जाखल से प्रात: 05.20 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सुबह 08.35 बजे लुधियाना पहुँचेगी । वापसी दिशा में लुधियाना-जाखल अनारक्षित स्‍पेशल प्रतिदिन 01अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन लुधियाना से सांय 06.50 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 10.20 बजे जाखल पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गुरने, लेहरा गागा, गोविंदगढ खोखर, छाजली, सुनाम उधम सिंह बाला, भरूर हॉल्‍ट, संगरूर, बहादुर सिंह वाला, धुरी जंक्‍शन, हिम्‍मताना, मलेरकोटला, कुप, रोहीड़ाघल्‍लूधारा हॉल्‍ट, अहमद गढ, किला रायपुर, जस्‍सोवाल हॉल्‍ट और गिल स्‍टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी।

रोजा-बरेली अनारक्षित स्‍पेशल 02 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन रोजा से सुबह 06.15 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सुबह 09.00 बजे बरेली पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04380 बरेली-रोजा अनारक्षित स्‍पेशल 02 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन बरेली से सांय 06.50 बजे प्रस्‍थान करे उसी दिन रात्रि 10.05 बजे रोज़ा पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी शाहजहांपुर कच्‍छहरी हॉल्‍ट, शाहजहांपुर, बंथरा,बहादुरपुर, तिलहर, मीरानपुर कटरा, बिलपुर, तिसुआ, पीताम्‍बरपुर, रसुड़या और बरेली कैंट स्‍टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी। हिसार-लुधियाना अनारक्षित स्‍पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन हिसार से प्रात: 05.35 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सुबह 10.10 बजे लुधियाना पहुँचेगी । मार्ग में यह यह विशेष रेलगाड़ी बरबाला, जाचाल जं0, लेहरा गागा, छाजली, सुनाम उधम सिंह वाला, संगरूर, धुरी जं0, मलेरकोटला और अहमद गढ स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

लुधियाना-चुरू अनारक्षित स्‍पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन लुधियाना से सांय 03.20 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 11.45 बजे चुरू पहुँचेगी । वापसी दिशा में चुरू-लुधियाना अनारक्षित स्‍पेशल 02. अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन चुरू से सुबह 05.15 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन दोपहर 01.45 बजे लुधियाना पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अहमद गढ, मलेरकोटला, हिम्‍मताना, धुरी जं0, संगरूर, सुनाम उधम सिंह वाला, जाखल जं0, हिसार, चड़ोद, नलोई बडवा, सिवनी, झुनपा, लसेरी, सादुलपुर जं0, डोकवा, ह्रदयाल, दूधवा खारा, सिरसला और आसलू स्‍टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी।

लुधियाना-हिसार अनारक्षित स्‍पेशल 01. अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन लुधियाना से सांय 05.20 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 09.55 बजे हिसार पहुँचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी मलेरकोटला, धुरी जं0, संगरूर, सुनाम, उधम सिह वाला और जाखल जं0 स्‍टेशनों पर ठहरेगी। जलंधर-फिरोजपुर अनारक्षित स्‍पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन जलंधर से दोपहर 02.35 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सांय 06.15 बजे फिरोजपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में फिरोजपुर-जलंधर अनारक्षित स्‍पेशल 01. अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन फिरोजपुर से सुबह 06.15 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन सुबह 09.35 बजे जलंधर पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी डीएवी कॉलेज जलंधर हॉल्‍ट, खोजवाला, कपूरथला, रेल कोच फैक्‍टरी हॉल्‍ट, हुसैनपुर, पजियां, डुडविंडीं, सुलतानपुर लोदी, लोहिया खास जं0, गिदरपिंडी, जोगीवाला, मक्‍खु, बूटेवला, मल्‍लांवाला खास, तल्‍ली सईदा साहू और महालम स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

जलंधर-फिरोजपुर कैंट जं0 अनारक्षित स्‍पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन जलंधर सिटी से सुबह 08.50 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.55 बजे फिरोजपुर पहँचेगी । वापसी दिशा में फिरोजपुर कैंट जं0 अनारक्षित स्‍पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रति दिन फिरोजपुर कैंट जं0 से सांय 05.40 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 08.40 बजे जलंधर सिटी पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी डीएवीकॉलेज जालंधर हॉल्‍ट, खोजेवाला, कपूरथला, रेल कोच फैक्‍टरी हॉल्‍ट, हुसैनपुर पंजियां, डूडविंडी, सुलतानपुर लोदी, लोहियां खास जं0, गिदरपिंडी, जोंगीवाला, मक्‍खु, बूटेवाला, मल्‍लांवाला खास, तल्‍ली सइ्रदा साहू और महालम स्‍टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी।

सियालदह-जम्‍मूतवी-सियालदह हमसफर एक्‍सप्रेस के समय में किया गया परिवर्तन

परिचालन कारणवश रेलगाड़ी संख्‍या 22317/22318 सियालदह-जम्‍मूतवी-सियालदह हमसफर एक्‍सप्रेस के समय में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परिवर्तन किया जायेगा। सियालदह-जम्‍मूतवी हमसफर एक्‍सप्रेस 18 अप्रैल से सियालदह से दोपहर 01.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 11.30 बजे के स्‍थान पर रात्रि 11.05 बजे जम्‍मूतवी पहुँचेगी। वापसी दिशा में जम्‍मूतवी-सियालदह हमसफर 20. अप्रैल से जम्‍मूतवी से सुबह 07.25 बजे के स्‍थान पर सुबह 07.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.30 बजे सियालदह पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी आसनसोल जं0, धनबाद, गया जं0, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्‍बाला छावनी और लुधियाना स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

03 अप्रैल से दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी हमसफर एक्‍सप्रेस का जयपुर स्‍टेशन पर समय संशोधित किया जायेगा। दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-उदयपुर सिटी हमसफर एक्‍सप्रेस रात्रि 08.40 के बजाय रात्रि 08.30 बजे जयपुर पहुँचेगी । जयपुर से यह रेलगाड़ी रात्रि 08.50 बजे के स्‍थान पर रात्रि 08.40 बजे प्रस्‍थान करेगी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...