लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 23 छात्र-छात्राओं का एकैडमोर कम्पनी (Academore Company) में कैंपस प्लेसमेंट हुआ।
👉Lucknow University : अर्थशास्त्र विभाग में पीएचडी कोर्स वर्क का हुआ शुभारम्भ
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि एकैडमोर कम्पनी में बीटेक के 22 छात्र-छात्राओं (आकांक्षा वर्मा, आशीष कुमार, आयुष कुमार, दिनेश कुमार, ज्योति यादव, कसक, प्रियंका, सार्थक द्विवेदी, शिवांगी, आशीष प्रताप चौधरी, कोमल, फहीम खान, राज जायसवाल, रश्मि मिश्रा, ऋतिक अग्रवाल, साक्षी वर्मा, आशुतोष रंजन, हिमांशु, मिथिलेश कुमार यादव, प्रज्ञा पांडेय, शंकर कुमार एवं अभिषेक पांडेय) और एमसीए के छात्र विमल मिश्रा का चयन एकेडमिक काउंसलर के पद पर हुआ है।
👉अब क्या करेगे आजम खान, ना विधायकी बहाल होगी ना लड़ पाएंगे चुनाव
कम्पनी ने बीटेक के छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान 15000 प्रतिमाह एवं 10,000 का इंसेंटिव और ट्रेनिंग के बाद अधिकतम 6.5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज और एमसीए के छात्र को ट्रेनिंग के दौरान 18,000 प्रतिमाह एवं 10000 इंसेंटिव और ट्रेनिंग के बाद अधिकतम 8.5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया है।