Breaking News

एकेटीयू के 9 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के बीटेक सीएस और आईटी के 9 छात्रों का चयन एनटीटी डेटा सर्विसेस में हुआ है। कई चक्र की चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से छात्रों के चयन की घोषणा की गयी।

ट्रंप पर हमले के लिए रूस ने बाइडन सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- हम जानते थे उनकी जान को खतरा है

कंपनी ने छात्रों का टेक्निकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू लिया। कंपनी के विशेषज्ञों ने छात्रों के कम्यूनिकेशन स्किल को भी परखा। टेक्निकल ग्रेजुएट ट्रेनी पद पर चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से सालाना तीन लाख रूपये सालाना का पैकेज दिया जाएगा। कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गयी

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा के परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि को 18 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। अभी तक अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित थी।

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...