लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के बीटेक एवं बीसीए के 9 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि एचसीएल टेक कम्पनी मे बीटेक के छात्र निखिल सोनी का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, टीसीएस कम्पनी में बीसीए के 2 छात्रों जावेद अख्तर और रितिका प्रजापति का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर 1.9 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ।
वहीं जेनपैक्ट कम्पनी में बीटेक के छात्र शुभ्रांशु रस्तोगी का चयन प्रोसेस डेवलपर के पद पर 2.42 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, टेक महिंद्रा कम्पनी में बीटेक की छात्रा अनन्या यादव का चयन एनालिस्ट इंटर्न के पद पर 3.8 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, पैराडाइम आईटी कम्पनी में बीटेक के छात्र हिमांशु राय का चयन सर्विस चैंपियन के पद पर 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, फैंटम डिजिटल वर्क्स में बीटेक के छात्र उत्कर्ष शुक्ला का चयन पीएचपी डेवलपर के पद पर 4.8 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, आदित्य बिरला कम्पनी में बीटेक के छात्र अभिनव आदित्य का चयन एक्जीक्यूटिव रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर एवं सेतुक्राइट टेक्नोलॉजीज कम्पनी में बीटेक के छात्र हरिकेश तिवारी का चयन एप्लिकेशन डेवलपर ट्रेनी के पद पर 2.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।
👉आजादी का अमृत महोत्सव: 106 साल जीने वाले स्वतंत्रता सेनानी नाथूराम सूत्रकार
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।