Breaking News

कर्ली बाल बनेंगे और भी ज्यादा खूबसूरत,ऐसे रखें ध्यान…

किसी भी महिला के लिए उसके बाल बहुत मायने रखते हैं क्योंकि उनके बालों से उनकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं. वैसे घुंघराले बाल आपके लुक और भी खूबसूरत बना देते हैं. घुंघराले बाल महिलाओं को और भी आकर्षित बनाते हैं लेकिन इस खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आपको कुछ काम करने की जरूरत होती हैं.

अगर आपके बल भी घुंघराले हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने कर्ली बालों की अच्छे से देखभाल कर सकेंगी और इनकी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में-

  • बालों को कंघी करते समय कर्लिंग प्रौडक्ट का इस्तेमाल करें. बालों को सुखाने के लिए सौफ्ट कौटन टौवेल यूज करें. सुखाते समय बालों को टौवेल से न रगड़े बल्कि बालों को कौटन टौवेल से पोंछते हुए सुखाएं.
  • कर्ली बालों को सुलझाने के लिए हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें. इसकी बजाय मोटी कंघी से बाल झाड़ें. आसानी से कंघी करने के लिए बालों को हल्का गीला कर लें.
  • बालों को शैंपू करके सुखाने के बाद स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स या सीरम का इस्तेमाल करें. इससे बाल सुलझे हुए रहेंगे, जिन्हें आप आसानी से मैनेज कर सकेंगी.
  • कर्ली बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए शैंपू के बाद कंडिशनर लगाना न भूलें. इससे आपके बालों की अंदर से कंडिशनिंग होगी.

About Samar Saleel

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...