Breaking News

कनाडाई पीएम भारत में रहेंगे 7 द‍िन

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत की 7 दिनों की यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वह आर्थिक भागीदारी समझौते पर भारत के प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। पीएम जस्टिन ट्रूडो द‍िल्‍ली के अलावा आगरा, अमृतसर, अहमदाबाद और मुंबई भी जाएंगे। इसके साथ वह ताजमहल का दीदार करेंगे। वह इस यात्रा के दौरान हरमंदिर साहिब और गुजरात में स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करने भी जाएंगे।

जमीन से जुड़े है जस्टिन ट्रूडो

जस्टिन ट्रूडो कनाडा के पंद्रहवें प्रधानमंत्री पियर ट्रूडो और मार्गरेट ट्रूडो के बड़े पुत्र हैं। 2000 में पियर ट्रूडो के न‍िधन के लगभग आठ साल बाद जस्टिन ट्रूडो ने राजनीत‍ि में कदम रखा। जस्टिन ट्रूडो ने 2008 में चुनाव लड़ा। इस दौरान वहां की जनता ने उन पर व‍िश्‍वास क‍िया। इसके बाद जस्टिन ट्रूडो 2011 और 2015 में भी चुने गए।

  • वे जनता के हि‍त में बड़े फैसले लेने में पीछे नहीं रहते हैं।
  • अक्‍सर यह आम लोगों की तरह कनाडा की सड़कों पर टहलते द‍िखते हैं।
  • 2005 में अपनी कॉलेज की दोस्त सोफ‍िया ग्रेगरी से शादी की थी।
  • तीन बच्‍चों के प‍िता बन चुके जस्टिन ट्रूडो फैमि‍ली के साथ खूब मस्‍ती करते हैं।
  • जस्टिन सम्मानसूचक नाम शैली द राइट ऑनरेबल से भी नवाजे जा चुके हैं।
  • क्‍लॉर्क के बाद दूसरे सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।
  • इसके अलावा पहले ऐसे व्यक्ति हैं ज‍िनके प‍िता भी प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...