Breaking News

परिचालनिक सुविधा के लिये 29 मई को किया गया गाड़ियों का निरस्तीकरण

लखनऊ। परिचालनिक सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा गोण्डा जं. स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग एवं नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के कारण ब्लाॅक लिये जाने लिये जाने के कारण 29 मई, 2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण नियमानुसार किया गया है।

परिचालनिक सुविधा के लिये 29 मई को किया गया गाड़ियों का निरस्तीकरण

गाड़ियों का निरस्तीकरण-
– गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस -गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी।
– गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस।
– गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर टर्मिनस एक्सप्रेस।
-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस।
– बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस।
— ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस।
– छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस।
-दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी।
– अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
– सहरसा-जयनगर क्लोन विशेष गाड़ी।
– गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी।
– गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी।
– गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी।
– गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

उन्नाव में डिंपल यादव का रोड शो…जनसभा में सरकार को घेरा, कहा- पेपर लीक कहीं न कहीं सोची समझी साजिश

उन्नाव:  समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव ने ...