Breaking News

बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई एवं 04 जून से

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई एवं 04 जून, (शनिवार) को बापूधाम मोतिहारी से तथा 29 मई एवं 05 जून, (रविवार) को अयोध्या कैंट से 02 फेरों के लिए चलाई जाएगी।

बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई एवं 04 जून से

बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट विशेष गाड़ी 28 मई एवं 04 जून, को बापूधाम मोतिहारी से 21.12 बजे प्रस्थान कर सगौली से 21.31 बजे, बेतिया से 21.51 बजे, नरकटियागंज से 22.38 बजे, बगहा से 23.24 बजे, दूसरे दिन सिसवा बाजार से 00.52 बजे, कप्तानगंज से 01.20 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, खलीलाबाद से 03.22 बजे, बस्ती से 03.47 बजे, मनकापुर से 04.50 बजे तथा अयोध्या से 05.50 बजे छूटकर अयोध्या कैंट 06.25 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी विशेष गाड़ी 29 मई एवं 05 जून, को अयोध्या कैंट से 22.45 बजे प्रस्थान कर अयोध्या से 23.20 बजे, दूसरे दिन मनकापुर से 00.10 बजे, बस्ती से 01.03 बजे, खलीलाबाद से 01.40 बजे, गोरखपुर से 03.05 बजे, कप्तानगंज से 03.55 बजे, सिसवा बाजार से 04.20 बजे, बगहा से 05.15 बजे, नरकटियागंज से 05.57 बजे, बेतिया से 06.30 बजे तथा सगौली से 07.07 बजे छूटकर बापूधाम मोतिहारी 08.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 01, तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

Lucknow Municipal Corporation: अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी, हटाए गए ठेले व अवैध गुमटियां

लखनऊ। महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) के निर्देशन व नगर आयुक्त गौरव कुमार के ...