Breaking News

लकड़ियों से लदी ट्रॉली में घुसी कार, चार लोगों की मौत, एक घायल

पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के लंबी इलाके में सड़क हादसे में चार लोगो की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पांच लोग अपनी कार से दिल्ली से मलोट आ रहे थे।

जब वह शनिवार की रात साढ़े 12 बजे लंबी तहसील के पास पहुंचे तो अचानक उनकी गाड़ी के आगे लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। इससे कार बेकाबू होकर ट्रॉली से जा टकराई।

हादसे में मलोट निवासी मीतू पुत्र बिल्लू, हरबीर सिंह पुत्र रामदेव, अरविंद और अरविंद का पुत्र अरव निवासी दिल्ली की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति मदन घायल है।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की खातिर गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल भेज दिया है। जबकि घायल मदन की गंभीर हालत को फरीदकोट रेफर कर दिया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

विद्यांत महाविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन

लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने स्वावलंबी भारत अभियान (एसबीए) के सहयोग ...