फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के निवासी ने युवक ने कुवैत से अपनी पत्नी को फोन पर तलाक दे दिया। पीड़िता कल अपने दो मासूम बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की फरियाद लेकर पहुंची।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया जाफरगंज थाना क्षेत्र के दलेलखेड़ा गांव की महिला अफसाना (32) अपने दो बच्चों के साथ यहां कल पुलिस अधीक्षक कार्यालय आई थी। उसने शिकायती पत्र में बताया कि दस साल पहले उसका निकाह गांव के ही ख्वाजा अली के साथ हुआ था। पिछले साल उसका पति कुवैत कमाने चला गया था और उसने 24 नवंबर को फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के साथ आए उसके पिता ने बताया कि निकाह के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। तीन साल पूर्व दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज देकर बेटी को दोबारा ससुराल बिदा किया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा पीड़िता की शिकायत पर जांच आरंभ कर दी गई है और इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags dalhelkheda daughter's in-laws divorce divorce on phone dowry demands fariad fatehpur jafarganj justice Kuwait marriage office phone superintendent Uttar Pradesh victim Wife
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...