Breaking News

ब्रा पहनने से पहले जरूर ध्यान रखें ये बातें, नहीं हो सकती है ये समस्या

एक महिला के लिए उसकी ड्रेसिंग में जो वस्तु सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंस पैदा करती है, वह है उसकी ब्रा यह आपके ड्रेस के लिए बेस का कार्य करती है

अच्छा वैसे ही जैसे चेहरे पर मेकअप लगाने के लिए फाउंडेशन की आवश्यकता होती हैं क्योंकि उसके बिना हर मेकअप अधूरा होता है

अगर ब्रा फिटिंग की न हो तो इसकी वजह से पूरा दिन बर्बाद होने कि सम्भावना है आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन ब्रा टाइप के बारे में जानना तो दूर कई स्त्रियों को तो अपना ठीक ब्रा साइज भी पता नहीं होता है अपने लिए ठीक साइज की ब्रा चुनना  उसका ख्याल रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है कुछ टिप्स की मदद से आप अपने लिए ठीक ब्रा चुन सकती हैं  ठीक ढंग से उसका ख्याल भी रख सकती हैं आइए जानते हैं कौन से हैं वो टिप्स

अपना ठीक साइज चुनें
अगर ब्रा टाइट होती है तो उसकी वजह से घुटन महसूस होती है  ब्रा के साइड में उभार ज्यादा नजर आता है इसकी वजह से दिनभर बेचैनी महसूस हो सकती है इसी तरह अगर ब्रा ढीली हो तो यह भी शरीर के लिए अच्छा नहीं होता है ढीली ब्रा से एक्टिव फील नहीं होता है  दिनभर इरीटेशन बनी रहती है अगर आप ब्रा की औनलाइन शॉपिंग करने जा रही हैं तो आप इससे पहले अपना Fit Test जरूर लें इसमें दो स्टेप में आपको अपनी ब्रा का परफेक्ट साइज पता चल जाएगा

ओकेजन के हिसाब से चुनें ब्रा
आज के समय में बाजार में कई तरह की ब्रा उपलब्ध हैं इसमें पैडेड ब्रा, लो पैडेड ब्रा, वायर वाली ब्रा, पुशअप ब्रा, स्पोर्ट्स ब्रा जैसी कई वैराएटी सरलता से मिलती हैं लेकिन इनमें से आपके लिए कौन सी ठीक है, यह कई चीजों पर निर्भर करता है आपको ध्यान रखना है कि आपके ब्रेस्ट की शेप कैसी है, आपको ब्रा किस ओकेजन के लिए पहननी है  ब्रा पहनने के बाद आपको किस तरह का कार्य करना है इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने लिए ठीक टाइप की ब्रा खरीद सकती हैं

About News Room lko

Check Also

नवमी की पूजा में पहनकर बैठें ऐसी साड़ी, सादगी भरा दिखेगा लुक

चैत्र नवरात्रि का इंतजार लोग सालभर बड़ी ही बेसब्री केे साथ करते हैं। नवरात्रि के ...