Breaking News

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात

लोकप्रिय कॉमे़डियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक बिग बॉस 13 बहुत ध्यान से देखकर रहे हैं, क्योंकि उनकी बहन आरती सिंह बिग बॉस की कंटेस्टेंट है

एक प्रसिद्ध अखबार को दिए साक्षात्कार में कृष्णा ने अपनी बहन की परफॉर्मेंस के बारे में बात की इस बारे में बात करते हुए कृष्णा ने बोला कि शो के शुरुआती दिनों पर आरती थोड़ा संभल कर खेल रही थी क्योंकि उसको पता था कि घर की इज्जत दांव पर है, इसी उसे थोड़ा खोलने में समय लगा उसे लग रहा था कि लोग उसके  उसके परिवार के बारे में न जाने क्या बाते करें वास्तव में आरती बहुत सॉफ्ट स्पोकन लड़की है, वो बदतमिजी नहीं करती, जब तक कि उसे उकसाया न  जाए

आपने मुझे आज तक किसी से रूखा व्यवहार करते नहीं देखा होगा आरती भी मेरे जैसी ही है ऐसा नहीं है कि हम मीडिया या अन्य लोगों से ज्यादा स्वीट होने की प्रयास करते हैं, वास्तव में हम ऐसे ही है बहुत से लोग कार्य पड़ने पर अच्छा व्यवहार करने की प्रयास करते हैं, पर हमारे साथ ऐसा नहीं है आरती को आरंभ में लगता था कि अगर वो किसी पर चिल्लाएगी या रूड बिहेव करेगी तो लोग उसके बारे में क्या सोचेगे, इसलिए गलत होने पर भी चुप रह जाती थी

पर अब वो चुप नहीं रहती है अब उसे समझ में आ गया है कि बिग बॉस के घर में लोग एक-दूसरे से कैसे बात करते हैं  किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं अब जब सिद्धार्थ उससे रूखा व्यवहार करता है या उसे कुछ बोलता है तो वो उसका बराबर जवाब देती है मुझे इस बात की खुशी है कि अब वो अपने लिए स्टैंड लेती है मैंने उससे हमेशा बोला है कि जब आत्मसम्मान की बात आए तो कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए अगर कोई आपका अपमान करता है तो उसका जवाब देना महत्वपूर्ण है

About News Room lko

Check Also

बॉक्स ऑफिस को अलविदा कहने की तैयारी में इश्क विश्क रिबाउंड, जानें अन्य फिल्मों का हाल

इश्क विश्क रिबाउंड का जादू दर्शकों पर नहीं चल सका है। वीकएंड के बाद वीकडेज ...