Breaking News

सीबीआई ने असम में एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक पर दर्ज किया नया मामला, आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप

नई दिल्ली:  केंद्रीय जांच ब्यूरो ने असम में भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा के पूर्व प्रबंधक के खिलाफ अवैध संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है। उनपर कथित रूप से 80 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति रखने का आरोप है।

पूर्व प्रबंधक पर पहले से है मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि एसबीआई रामकृष्णनगर शाखा, करीमगंज के पूर्व शाखा प्रबंधक पिंकू कुमार पहले से ही दूसरे मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। उनपर जाली दस्तावेजों का उपयोग करके ऋण स्वीकृत करने से जुड़े करोड़ों रुपये के घोटाले में कथित मिलीभगत करने का आरोप है।

करीब एक करोड़ अवैध संपत्ति रखने का आरोप
सीबीआई की शिलांग स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने प्रारंभिक जांचकर्ता से शिकायत प्राप्त होने के बाद 27 जून को पिंकू कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का नया मामला दर्ज किया। आरोप है कि पिंकू कुमार ने 1 अप्रैल 2019 से 27 मार्च 2025 तक की अवधि के दौरान जानबूझकर अवैध रूप से धन अर्जित करते हुए आपराधिक कदाचार किया। सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान उनके पास आय से अधिक 99.20 लाख रुपये (81.84 प्रतिशत महंगाई भत्ता) के वित्तीय संपत्ति पाई गई, जिसका वे संतोषजनक हिसाब नहीं दे पाएं।

आपराधिक कदाचार का मामला दर्ज
आपराधिक कदाचार के मामले में की गई प्रारंभिक जांच का संज्ञान लेते हुए, सीबीआई ने कहा कि शिकायत में पिंकू कुमार की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(2) सह 13(1)(बी) के तहत दंडनीय संज्ञेय अपराधों का खुलासा करते हैं। अधिनियम की धारा 13 में लोक सेवकों द्वारा किए जाने वाले आपराधिक कदाचार के विभिन्न रूपों को परिभाषित किया गया है। इनमें अपने पद का दुरुपयोग करना, संपत्ति का दुरुपयोग करना या अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखना शामिल है।

About News Desk (P)

Check Also

मतदाता पंजीकरण में बढ़ोतरी पर भाजपा चिंतित, घुसपैठियों को निवास प्रमाण पत्र जारी करने का लगाया आरोप

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और भाजपा विधाय शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को ...