Breaking News

सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की; भारत में सोने की तस्करी करने वाले गिरोहों पर कसेगा शिकंजा

नई दिल्ली:  केंद्रीय जांच ब्यूरो ने विदेश से भारत में सोना लाने वाले तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को हुई इस कार्रवाई के संबंध में बताया कि सीबीआई ने देश के अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सीबीआई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही है।

रान्या राव का मामला सामने आने के बाद एजेंसी अतिरिक्त सक्रिय
गौरतलब है कि हाल ही में कन्नड़ अभिनेता रान्या राव को कर्नाटक के बंगलूरू में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया था। यह हाईप्रोफाइल मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की दो टीमें आवश्यक जानकारी एकत्र करने के लिए मुंबई और बेंगलुरु हवाईअड्डों पर पहुंच चुकी हैं।

About News Desk (P)

Check Also

दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोपी शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन को कोर्ट से झटका; जमानत याचिका खारिज

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने एक महिला के साथ दुष्कर्म और ...