लखनऊ। औरंगजेब और बाबर (Aurangzeb and Babur) पर हो रहे सियासी बयानों (Political Statements) पर लोकदल (Lokdal) ने सख्त प्रतिक्रया व्यक्त की है। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह (Chaudhary Sunil Singh) ने कहा है कि बाबर और औरंगजेब को बेवजह घसीटा (Unnecessarily Dragged) जा रहा है। आखिर, उन्होंने कब चाहा था कि सनातन धर्म खत्म हो जाए (Sanatan Dharma to End)। सुनील सिंह ने कहा कि ये डिजिटल सदी (Digital Century) है। दुनिया तकनीकी विकास के उस युग में पहुँच चुकी है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)का बोलबाला है। इसके विपरीत भारत में बीजेपी (BJP)धर्म की चाशनी में सराबोर राजनीति की धारा बहा रही है।
लोकदल अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं के बयानों और जुबानी हमलों में आए दिन इतिहास से जुड़े किसी न किसी कैरेक्टर का नाम सुनाई देता रहेगा। क्रूर मुगल शासक औरंगजेब और अकबर के नाम का जिक्र होता रहेगा। सुनील सिंह ने कहा कि योगी सरकार विरोधियों पर निशाना साधने के लिए औरंगजेब, अकबर और कुंभ का सहारा ले रही है। आने वाले दिनों में इतिहास से जुड़े इस तरह के और भी कई नाम सुनने को मिल सकते हैं।
चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि यह इतिहास से जुड़ा मामला है। भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आज़ाद हुए 76 साल से अधिक समय हो गया है। इसके बावजूद यहां व्यावहारिक स्तर पर बीजेपी का आधार अभी भी जाति-धर्म ही है। जातीय और धार्मिक भावनाओं को उभारकर राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की जा रही है।
चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि हम 21वीं सदी के तीसरे दशक में हैं। यह डिजिटल सदी है। दुनिया तकनीकी विकास के उस युग में पहुँच चुकी है, जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोलबाला है। हम अपनी तुलना चीन और जापान से नहीं करते है। इसके विपरीत भारत में बीजेपी अभी भी जाति-धर्म की चाशनी में सराबोर राजनीति की धारा बहा रही है।
चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि देश में जाति-धर्म की मिलावट के मोर्चे पर भारत में कुछ भी नहीं बदला है। आम जनता चाहकर भी जाति-धर्म के चंगुल से बाहर नहीं निकल पा रही है। बीजेपी सिर्फ़ सत्ता हासिल करने की महत्वाकांक्षा तक सीमित है। इस महत्वाकांक्षा को हासिल करने में बीजेपी और उसके नेता किसी भी हद तक जाने को तैयार है।