Breaking News

International Women’s Day Week: नवयुग कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का भव्य समापन

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navayug Kanya Mahavidyalaya) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह (International Women’s Day Week) के अंतर्गत आयोजित फिटनेस रैली (Fitness Rally) एवं फिटनेस सप्ताह (Fitness Week) का भव्य समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ (Sports Authority of India, Lucknow) के सहयोग से महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग (Physical Education Department) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की टीम द्वारा आयोजित किया गया।

समारोह की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय द्वारा हरी झंडी दिखाकर फिटनेस रैली के शुभारंभ से हुई। इस रैली में 100 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली नवयुग महाविद्यालय से प्रारंभ होकर राजेंद्र नगर, नाका थाना, रकाबगंज रोड होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।

समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ के असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष कुमार ने खेलों और स्वास्थ्य शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक खिलाड़ी अपने देश के लिए अनेक त्याग करता है। जब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतता है, तो न केवल उसका बल्कि पूरे भारत का गौरव बढ़ता है। उन्होंने छात्राओं को खेलों एवं योगाभ्यास को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथि वर्षा वर्मा ने महिलाओं की सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता पर बल देते हुए कहा कि विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों–1090 (वूमेन हेल्पलाइन), 1092, 118, एवं घरेलू उत्पीड़न सहायता केंद्रों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं कमजोर नहीं हैं, बस उन्हें अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है। उन्हें अपने करियर, रुचियों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को मोबाइल पर अनावश्यक समय नष्ट करने की बजाय पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करने की प्रेरणा दी और उन्हें कड़ी मेहनत एवं समर्पण से अपने भविष्य को संवारने का संदेश दिया।

इस अवसर पर फिटनेस सप्ताह में सहयोग देने वाले प्रतिष्ठित प्रशिक्षकों एवं मेंटर्स को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रशिक्षकों में ज़ुम्बा प्रशिक्षकअविंद्रर लिखारी, मार्शल आर्ट प्रशिक्षक सुधीर कुमार शर्मा, योगाचार्य प्रशांत शुक्ला एवं साई टीम से पर्विका वर्मा शामिल हैं।

International Women’s Day: ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने की महिला अधिकारों की बहाली की मांग

समारोह में प्रयाग आरोग्यम केंद्र की टीम द्वारा योग आसनों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को फिटनेस और योग के प्रति जागरूक किया। छात्राओं को साप्ताहिक फिटनेस कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आयोजन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो सीमा पांडेय द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंदन मौर्या एवं डॉ मनीषा बडौनिया ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

महाविद्यालय की शिक्षिकाओं में प्रो सीमा सरकार, डॉ अंजुला कुमारी, डॉ भावना, प्रो अलका सिंह, दीक्षा यादव एवं नेहा पांडे सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त पूर्व छात्रा महिमा चौधरी एवं प्रयाग आरोग्यम केंद्र की योग प्रशिक्षिकाएं ज्योति, पूजा, कुसुम, अदिति एवं नवीन ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह का का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस भव्य आयोजन ने छात्राओं में स्वास्थ्य, फिटनेस एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नई ऊर्जा एवं चेतना जागृत की।

About reporter

Check Also

गुरुद्वारा आर्य नगर में आरम्भ किया गया गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को समर्पित सहज पाठ

लखनऊ। धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने वाले सिक्ख पंथ ...