Breaking News

International Women’s Day: ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने की महिला अधिकारों की बहाली की मांग

लखनऊ। अखिल भारतीय अग्रगामी महिला समिति, (All India Forward Women’s Committee) के तत्वाधान में 8 मार्च, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (All India Forward Block) के लखनऊ स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय अग्रगामी महिला समिति, उत्तर प्रदेश की महासचिव डॉ आरती (Dr. Aarti) ने किया।

डॉ आरती ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत और वर्तमान में उसकी प्रासंगिकता पर बात रखी। स्कीम वर्कर्स-आशा, आंगनवाड़ी, रसोइया आदि को उचित मानदेय न मिलने पर सरकार की आलोचना की। काम के घंटे बढ़ाने से महिला कामगारों पर बढ़ते शोषण को भी रेखांकित किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सभी जाति, धर्म, वर्ग की महिलाएं एक होने का अव्हान करते हुए सरकार से निम्न मांगें रखी-


1. सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी की महिलाओं की आय दुगनी होनी चाहिए
2. आशा बहुओं, संगिनी और आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाओं को राज्यकर्मचारी का दर्जा होना चाहिए तथा 40 हजार रुपए प्रति माह वेतन हो
3. भारत की प्रत्येक गृहणी को 15 हजार रुपए प्रति माह दिए जाना चाहिए
4. मनरेगा तथा अन्य योजनाओं में श्रमिक महिलाओं की दिहाड़ी मजदूरी 700 रुपए होनी चाहिए
5. सभी सरकारी-गैर सरकारी, प्राइवेट संस्थाओं में अध्यनरत लड़कियों को फीस से मुक्त रखा जाए और किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा फीस लिए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई हो
6. शिक्षा प्राप्त लड़कियों को रोजगार की गारंटी हो
6. महिलाओं के लिए अलग से जुडीसरी बनाई जाए जिसमें जज, वकील, प्रशासन सब में महिलाऐं ही हो
7. सभी सरकारी-गैर सरकारी, प्राइवेट संस्थानों में मासिक धर्म के लिए 4 दिन का अवकाश बिना वेतन कटे दिया जाना चाहिए
8. सभी महिलाओं के लिए नेशनल हेल्थ कार्ड की सुविधा हो जिसके तहत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी महिलाओं को मुफ्त इलाज मिले
9. गैर सरकारी प्राइवेट संस्थानों में भी महिलाओं के लिए 6 माह की प्रसव अवकाश वेतन के साथ दिया जाना चाहिए
10. दलित, आदिवासी और गरीब वर्ग की महिलाओं को जमीन, घर की रजिस्ट्री पर कोई भुगतान नहीं लिया जाना चाहिए
11. बिजली का कनेक्शन महिलाओं के नाम पर होने पर बिजली बिल में 50% की छूट हो
12. रेल, बस अन्य यातायात संसाधनों में महिलाओं को 50% की छूट हो।
उपरोक्त मांगें अगर सरकार नहीं स्वीकार करेगी तो अखिल भारतीय अग्रगामी महिला समिति अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरेगी।
यह मांगें उन तमाम शोषित पीड़ित देशों में भी लागू की जाए जहां महिलाओं के साथ भेदभाव हो रहा है!

International Women’s Day: देखभाल कार्यों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं अधिक समय देती हैं – Dr Anamika Chaudhary

तत्पश्चात ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक उत्तर प्रदेश के महासचिव उदयनाथ सिंह ने सरकार से महिलाओं को उनका अधिकार देने की मांग की। इस मौके अपर अखिल भारतीय अग्रागामी महिला समिती की सक्रिय सदस्य डॉ श्रावणी विश्वास ने महिलाओं के दोहरे शोषण पर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। अखिल भारतीय अग्रागामी महिला समिती की सक्रिय सदस्य ऊर्मिला ने कामगार महिलाओं की अन्य समस्याओं पर बात कही. कार्यक्रम में डॉ श्रीपत विश्वास, राजन, शाहजाद एवं अहमद आदि उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

गुरुद्वारा आर्य नगर में आरम्भ किया गया गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को समर्पित सहज पाठ

लखनऊ। धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने वाले सिक्ख पंथ ...