अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Lalla’s Pran Pratishtha Ceremony) के मौके पर संकल्प लेने के साल भर बाद रविवार को कुलश्रेष्ठ के दरबार में चौदह कोसी सूर्यवंश क्षत्रिय समाज (Fourteen Kosi Suryavansh Kshatriya Community) के वंशजों ने रामलला (Ram Lalla) का दर्शन-पूजन (Worshipped) किया। सूर्य वंश क्षत्रिय समाज के 85 वर्षीय मुखिया गुरु प्रसाद सिंह (Mukhiya Guru Prasad Singh) के साथ सभी वंशजों का रामनगरी की सरहद में प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय (Rishikesh Upadhyay) व भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव (Kamlesh Srivastava) ने भव्य स्वागत किया।
दर्शन-पूजन के बाद मुखिया दादा गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि श्रीराम है हमारे सूर्यवंश कुल के श्रेष्ठ और उनसे हमारा आध्यात्मिक लगाव है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर सभी सनातन धर्मियो के दर्शन कर लेने के बाद दरबार में माथा टेकने का लिया गया था निर्णय। आज आ गई है वह शुभ घड़ी जब हम सूर्यवंशियों को प्राप्त हो रहा है हमारे कुलश्रेष्ठ आराध्य श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य।
रामलला दर्शन यात्रा के संयोजक ब्लाक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह ने कहा की आज भगवान नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान प्रभु श्री राम को निहार कर हम सभी सूर्यवंश क्षत्रिय अभिभूत हुए हैं। वैदिक समयानुसार समाज के मुखिया दादा गुरु प्रसाद सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में क्षत्रियों ने श्री रामलला के समक्ष सिर नवा कर श्रद्धा के साथ उनका दर्शन कर आरती ।आज श्री रामलला मंदिर की भव्यता की झलक के साक्षी बन कर वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
इस मौके पर गन्ना समिति चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि प्रत्येक रामभक्त के लिए श्रीराम उनके हृदय में वास कर सुख,सौभाग्य और सांत्वना देने वाले हैं। श्रीराम के नाम में जीवन का शाश्वत सच छिपा है।