लहरपुर सीतापुर। लहरपुर मजाशाह स्थित मैरिज हाल जो कि वक्त बोर्ड की संपत्ति है यहां पर इसका प्रयोग सभी लोग अपनी जरूरत के मुताबिक करते हैं चाहे वह वह शादी हो या फिर कोई अन्य प्रोग्राम यहां पर जब किसी के यहां शादी होती है तो पूरा कार्यक्रम इसी मैरिज हाल में करता है मैरिज हाल प्रशासन के द्वारा यहां पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण लोग जो गंदा पानी होता है उसको ऐसे ही रोड पर निकाल देते हैं और सड़क पर जलभराव हो जाता है जिसके कारण उस पानी में बदबू आने लगती है और लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है परंतु इस मामले में ना ही नगरपालिका प्रशासन और ना ही वार्ड सभासद इस बात पर ध्यान दे रहा है और ना ही जिसके यहां शादी होती है । वह अपनी जरूरत निकाल लेने के बाद इस बात पर ध्यान नहीं देता । सड़क पर भारी जल भराव हो जाने के कारण उस में बदबू आने लगती है जिससे आसपास के दुकानदारों का मोहल्ले वासियों को भारी समस्या होती है और उस बदबू को झेलना पड़ता है।
रिपोर्टः मोहम्मद हासिम अंसारी