चौरीचौरा -गोरखपुर। गोररवपुर मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चों की मौत के बाद आज सुबह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला, हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अवधेश जायसवाल व्यापार मंडल के अजय लाट,विनोद लाट, अवध नारायन जायसवाल,चैरीचैरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया चैरीचैरा के चिकित्साधिकारी सर्वजीत प्रसाद ने कहा यहां सब कुछ ठीक-ठाक है और लोग समय से आ चुके हैं,एक्स रे- प्लेट के संदर्भ में निराला ने पूछा तो उस विभाग के डॉक्टर ने बताया कि प्लेट 25 जुलाई से ही नहीं है इसके लिए सभी सम्बंधित आधिकारी को सूचित कर दिया गया है स डॉक्टर पूर्णिमा यादव ने कहा हमारे यहां चैरीचैरा में इंजेक्शन, पैरासीटामाल ,पेट दर्द की दवा ,खुजली की दवा व बच्चों के सिरप एंटीबायोटिक मेडिसिन उपलब्ध नहीं है स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर से ही अवधेश जायसवाल ने सीएमओ से फोन से बात की लेकिन उन्होंने अपनी व्यस्तता के कारण बात करने में असमर्थता जाहिर की।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल