Breaking News

औरैया: 58 मरीजों ने दी कोरोना को मात, एक की हुई मौत

औरैया। जनपद में 43 और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1869 हो गई है। जबकि 58 मरीज ठीक होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक मरीज की मृत्यु हो जाने से जिले में मृतकों की सख्या बढ़कर 19 हो गयी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में तीन स्वास्थ्य व एक पुलिस कर्मी समेत 43 और मरीज कोरोना पाॅजीटिव पाये गये हैं। जिनमें औरैया शहर के मोहल्ला गोविन्दनगर में चार, नरायनपुर में तीन, विधीचन्द, बनारसीदास, गुरूहाई मुहाल, बदनपुर, तिलकनगर, ब्रहमनगर, सत्तेष्वर, जिला संयुक्त चिकित्सालय व 100 शैय्या जिला चिकित्सालय में एक-एक, औरैया ग्रामीण के कखावतू में एक, भाग्यनगर क्षेत्र के के.के.पुरम दिबियापुर व एचडीएफसी बैंक दिबियापुर में दो-दो, थाना दिबियापुर, ककोर व कटरा हेमनाथ फफूंद में एक-एक, अजीतमल बाबारपुर क्षेत्र के बल्लापुर में दो, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कस्बा अजीतमल व कस्बा मुरादगंज में एक-एक, सहार क्षेत्र के बिझााई बड़ी में दो, तैयापुर, बर्रू सहार व कंचैसी में एक-एक, बिधूना क्षेत्र के बेला, कन्नपुर व कस्बा बिधूना में एक-एक, एरवाकटरा क्षेत्र के नगला पहाड़ी में पांच एवं पुर्वा गना मटेरा में एक मरीज पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि आज 58 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 54 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1869 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1518 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 332 मरीज एक्टिव हैं। वहीं बीती रात्रि कोरोना पीड़ित एक मरीज की दुखद मृत्यु की जानकारी हुई है जिससे मृतक मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुल 1209 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 664, आरटीपीसीआर के 543 व ट्रू नाॅट के दो सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 37363 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 33870 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 2377 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम में प्रवेश प्राप्त नवीन छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय ने MCom, MBA, MSW, MA English, Economics, Political Science, BCom तथा BBA ...