Breaking News

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बिधूना कोतवाली में पूजन के साथ शुरू हुआ अखंड पाठ

बिधूना/औरैया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बिधूना कोतवाली में स्थित हनुमान मंदिर पर गुरुवार को सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूजन अर्चन के साथ अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया।

बिधूना कोतवाली में स्थित हनुमान मंदिर पर गुरुवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अखंड रामायण पाठ का पूजन अर्चन के साथ शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सभी के लिए नव वर्ष मंगलमय हो इसलिए नव वर्ष का स्वागत ईश्वर की आराधना के साथ हो ताकि मानसिक संतुष्टि भी मिल सके। इस मौके पर भक्तों द्वारा अखंड पाठ किया गया।

इस धार्मिक आयोजन के मौके पर कोतवाल राजकुमार सिंह राठौर, निरीक्षक अपराध निर्भय चंद, उपनिरीक्षक पवन कुमार यादव, उप निरीक्षक आशीष भारद्वाज, उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह भदौरिया, चंद्रेश सिंह, संतोष कुमार, राहुल द्विवेदी, कैलाश राजपूत, अजय कुमार, निर्मल त्रिपाठी, विश्वनाथ सिंह, राजवीर सिंह आदि पुलिस अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...