Breaking News

सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2018 का भव्य उद्घाटन आज

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक ओलम्पियाड ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल -2018’ का भव्य उद्घाटन आज वृहस्पतिवार को सायं 5.30 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), कैबिनेट मंत्री, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, उ.प्र. इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी।

सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2018 में देश विदेश से…

श्री शर्मा ने बताया कि सेलेस्टा इण्टरनेशनल के उद्घाटन अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में विश्व एकता व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने कहा कि बताया कि ‘सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2018’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश से छात्र टीमों के आने का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। स्काॅलिस्टिका, ढ़ाका, बांग्लादेश, सुजाता विद्यालय, कोलम्बो, श्रीलंका, हाईलैण्ड्स कालेज, श्रीलंका, पेरिरा श्रीलंका आनन्दा कालेज, श्रीलंका, राॅयल इण्टरनेशनल स्कूल, श्रीलंका, सूपन डान्स एकेडमी, श्रीलंका आदि विभिन्न प्रतिभागी टीमों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ आगमन पर यह छात्र दल काफी उत्साहित दिख रहे थे एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से काफी प्रभावित दिखे। इसी प्रकार देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी टीमों का भी लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में सेलेस्टा इण्टरनेशनल-2018 का आयोजन 9 से 12 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के लगभग 700 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। इस ओलम्पियाड के प्रतिभागी छात्र आर्ट एण्ड पेन्टिंग, थ्री-डी कोलाज, कोरियोग्राफी, ट्रेडीशनल लोकनृत्य, आर्केस्ट्रा एवं समूह गान आदि प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन तो करेंगें ही, साथ ही साथ अपने-अपने देशों की समृद्धि साँस्कृतिक विरासत एवं कला का अभूतपूर्व नजारा प्रस्तुत करेंगे। हरि ओम शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि सेलेस्टा की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को तो उभारेंगी ही अपितु उनके मनोबल व आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी एवं चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने का हौसला देंगी।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...