Breaking News

CFAR प्रतिनिधियों ने मनाया कोविड टीकाकरण उत्सव

लखनऊ। प्रदेश में स्वास्थ्यगत मुद्दों पर कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (CFAR) के प्रतिनिधियों ने सोमवार को कोविड टीकाकरण को उत्सव के रूप में मनाया। टीका लगवाने के बाद आधा घंटा निगरानी कक्ष में बिताने के बाद प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा, ‘हमने निभाई अपनी जिम्मेदारी–अब आपकी बारी।’

प्रतिनिधियों में टीकाकरण को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला । टीका लगवाने के बाद किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई और लोगों ने हर दिन की तरह अपने कार्य पूरे दिन किये। संस्था की नेशनल प्रोजेक्ट लीड रंजना द्विवेदी ने टीका लगवाने के बाद कहा- कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए जब भी जिसकी बारी आए- टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि भारत में बने टीके की गुणवत्ता इसी से साबित हो जाती है कि आज बहुत से देश इस टीके की मांग कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...