उत्तराखंड : चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार बनाई गई निर्मला गहतोड़ी आज बुधवार को नामांकन दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल भी मौजूद रहे।
अब उपचुनाव को लेकर प्रचार की जंग छिड़ेगी। भाजपा और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जल्द केंद्र और प्रदेश के सियासी दिग्गज प्रचार में उतरेंगे।
चंपावत उपचुनाव को लेकर रण पूरी तरह से सज चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को नामांकन कराया है।
हरीश रावत ने कहा कि उन्हे भगीरथ भट्ट सहित स्थानीय नेतागणों ने राय दी है कि वे 20 तारीख के बाद जिस समय चुनाव-प्रचार उठान पर होगा, उस समय दो-तीन दिन के लिए चंपावत आएं।
माहरा ने उपचुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है। समिति की कमान अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी को सौंपी गई है, जबकि खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को संयोजक बनाया गया है।