Breaking News

जयंती पर याद किये गए चन्द्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक तथा चन्द्रशेखर आजाद को आज उनकी जयंती पर श्रद्वांजलि देते हुये कहा कि आजादी की लड़ाई में देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले उन भारत मां के वीर सपूतों को देश हमेशा याद करेगा और नमन करेगा।

उन्होंने कहा, राष्ट्रहित में उनके द्वारा दिये गये बलिदान को देश कभी भी भूल नहीं सकेगा और आज भी हम सबकों और युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। चन्द्रशेखर आजाद के नाम से अग्रेजों की फौज काँप जाया करती थी। आजाद को पकड़ने के लिए अग्रेजों ने बहुत प्रयास किये लेकिन आजाद कभी भी उनके हाथ नहीं लगे ऐसे थे हमारे क्रान्तिकारी आजाद जो आज भी हमारे दिलों में जिंदा है।

उन्होंने बाल गंगाधर तिलक के चरित्र का वर्णन करते हुये कहा कि वह उन महानतम भारतीय नेताओं में से एक थे जिन्होंने विदेषी शासकों के खिलाफ जनता को जागरूक किया और उन्हें देभक्ति, समाजसेवा और बलिदान की भावना से प्रेरित किया।

About Samar Saleel

Check Also

पत्नी की गला काटकर हत्या, फिर लाश के साथ गुजारे तीन दिन…इसलिए किया कत्ल

आगरा:  आगरा के नाई की मंडी थाना क्षेत्र के सुंदर पाड़ा क्षेत्र में एक युवक ...