Breaking News

दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर लखनऊ पहुंचे मुख्य परिचालन प्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी, मंडल कार्यालय में समीक्षा बैठक कर परिचालन व्यवस्थाओं से हुए अवगत 

लखनऊ। जनवरी 2024 में अयोध्या नगर में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट एवं अयोध्या स्टेशनों पर रेलवे के नवीनीकरण तथा आधुनिकीकरण की दिशा में नवीन अवसंरचना सहित अनेक प्रकार की रेल परियोजनाओं पर अविराम गति से कार्य किया जा रहा है।

दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर लखनऊ पहुंचे मुख्य परिचालन प्रबंधक.उपेन्द्र चन्द्र जोशी, मंडल कार्यालय में समीक्षा बैठक कर परिचालन व्यवस्थाओं से हुए अवगत 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि इन सभी विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए आज 28 नवम्बर 2023 को नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, उत्तर रेलवे, उपेन्द्र चन्द्र जोशी का अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ आगमन हुआ।

👉महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की

अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम के पहले दिन आज 28 नवम्बर को प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने सर्वप्रथम मंडल कार्यालय में पहुंचकर कंट्रोल रूम में जाकर परिचालन संबंधी कार्यप्रणाली की विधिवत जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त इस अवसर पर आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठक में सम्मिलित होकर उन्होंने मंडलीय अधिकारियों के साथ परिचालन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक वार्ता की।

दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर लखनऊ पहुंचे मुख्य परिचालन प्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी, मंडल कार्यालय में समीक्षा बैठक कर परिचालन व्यवस्थाओं से हुए अवगत 

इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक, शिवेंद्र शुक्ला सहित मंडल के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने नए कण्ट्रोल भवन में वृक्षारोपण भी किया। तदोपरांत प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-अयोध्या रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए अयोध्या की ओर रवाना हो गए एवं मार्ग में उन्होंने इस रेलखंड पर किये जाने वाले दोहरीकरण के कार्यों सहित संरक्षित एवं सुरक्षित रेल परिचालन की व्यवस्थाओं को गहनता से परखा।

👉बरेका निर्मित 10000वां रेल इंजन राष्ट्र को समर्पित

इसके उपरान्त उन्होंने अयोध्या स्टेशन पर पहुंच कर समस्त प्रगतिशील कार्यों से अवगत होते हुए इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में संपन्न करने पर विशेष बल दिया एवं इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए। यह निरीक्षण देर शाम तक जारी रहा।  इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल के अधिकारियों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...