Breaking News

सांसद डा दिनेश शर्मा से मिलकर तिब्बती सांसदों ने बताया अपना दर्द

लखनऊ। तिब्बत की निर्वासित सरकार के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डा दिनेश शर्मा से उनके आवास पर भेंट कर तिब्बत के संघर्ष को उचित मंच पर उठाने व समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया है। उनका कहना था कि वे समस्या का शान्तिपूर्ण समाधान चाहते हैं। सांसद ने उनकी भावनाओं को उचित मंच तक पहुचाने का भरोसा दिया है।

👉एएसआई ने सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए मांगा तीन हफ्ते का और समय, कल होगी सुनवाई

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने बताया कि चीन की सरकार वहां के लोगों के साथ बुरा बर्ताव करती है। लाखों तिब्बती लोगों का वहां की सरकार नरसंहार कर चुकी है। चीन की सरकार ने सेना के बूते तिब्बत की पहचान को मिटाने व लोगों की सोंच बदलने की भी भरपूर कोशिश की है। बच्चों को अपनी संस्कृति से दूर करने के लिए वहां पर डे स्कूल बन्द कर दिए गए हैं।

बोर्डिंग स्कूल में अब चीन की भाषा में शिक्षा देकर तिब्बती संस्कृति और सभ्यता को मिटाने की साजिश की जा रही है। लोगों के डीएनए कलेक्शन किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इन मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र के साथ भी उठाया गया है जिस पर उसने चीन के शासन को 2022 में पत्र भी भेजा है। आज चीन दुनिया में अपना दबदबा बनाने का प्रयास कर रहा है।

सांसद डा दिनेश शर्मा से मिलकर तिब्बती सांसदों ने बताया अपना दर्द

तिब्बती सांसदों ने बताया कि तिब्बत की कुल आबादी 60 लाख के करीब है जिसमें से करीब सवा लाख लोग निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनका कहना था कि 1959 में तिब्बत के 80 हजार लोगों को भारत में शरण लेनी पडी थी । तभी से भारत सरकार ने तिब्बती लोगों की मदद की है और उन्हे अपना समर्थन दिया है। तिब्बती साहित्य और संस्कृति को संरक्षित रखने में भारत की अहम भूमिका रही है। वहां की निर्वासित संसद के करीब 45 सदस्य है।

संसद के 30 सदस्य तिब्बत के तीन भागों का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा 10 प्रतिनिधि धार्मिक होते हैं। 2 प्रतिनिधि नार्थ अमेरिका व अमेरिका से तथा दो प्रतिनिधि यूरोप से व एक आष्टे्रलिया व एशिया से होते हैं। आज तिब्बत के लोग पूरी दुनिया में फैले हुए है तथा इसका मुख्य केन्द्र धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत में है, जहां पर दलाई लामा जी का निवास स्थान भी है।

👉बायोडीजल के उत्पादन, वितरण से संबंधित एड्वांस्ड वेब पोर्टल का विकास करेगी योगी सरकार

उन्होंने बताया कि तिब्बत में राजनैतिक दल नहीं होते हैं और सभी लोग चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेते हैं। देश के चुने हुए सर्वोच्च प्रतिनिधि को सीक्योंग कहा जाता है। तिब्बत के लोगों से यहंा मौजूद उनके रिश्तेदारों के जरिए व सोशल मीडिया से सम्पर्क किया जाता है पर समय के साथ सम्पर्क करना कठिन होता जा रहा है।

संसदीय प्रतिनिधि मंडल में तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद पेमा चो, वांगडू डोरजी, थुपटेन ग्यालत्सेन, (तिब्बती धर्मगुरु) एवं परम पावन दलाई लामा के प्रतिनिधि शामिल रहे। भेंट के दौरान तिब्बत-भारत के संबंधों पर विस्तृत चर्चा हुई एवं मूलभूत समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण तथा तिब्बत भारत मैत्री संघ के संजय शुक्ला भी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...