Breaking News

उम्मीद संस्था ने मनाया बाल दिवस

लखनऊ। 14 नवम्बर  को उम्मीद संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के साथ उजरियावं, गोमती नगर लखनऊ में बाल दिवस मनाया गया जिसमे विभिन उम्र के बच्चे के साथ 100 मीटर एवं 200 मीटर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जॉली एल एल बी 2 में कार्य कर चुके बाल कलाकार मास्टर रुवल जैन एवं अदिति जैसवाल ने रंगारंग प्रतुती दी । विजेता बच्चो को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए जिसमे उषा अवस्थी (अध्यक्ष उम्मीद संस्था), उमेश पाटिल(अध्यक्ष मराठी समाज उत्तर प्रदेश), देवेन्द्र गुप्ता (अध्यक्ष भूतनाथ व्यापार मंडल), रंजना (समाजसेविका) द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए । कार्यक्रम में लखनऊ शहर के बहुत से सम्मानित लोग उपस्थित रहे जिसमे आराधना सिंह (उम्मीद उप सचिव), अजय कुमार( उम्मीद डालीगंज प्रभारी), आशा सिंह (उम्मीद गोमती नगर प्रभारी), हेमा गुप्ता (उम्मीद विनय खंड 1 गोमती नगर प्रभारी), मंजू शर्मा (उम्मीद विनीत खंड 6 गोमतीनगर, प्रभारी), वेनिसा (उम्मीद जानकीपुरम सेक्टर एच प्रभारी), स्मृति कटियार, अर्चना जैन, संजय जैन, रीता सिंह, नमिता श्रीवास्तव, रमेश चंद वर्मा, मो0 शहीद, बुशरा खातून, सुश्री अंकिता श्रीवास्तव, अब्दुल्ला एहसान आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:  यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...