Breaking News

मलिन बस्ती के बच्चो के साथ मनाया बाल दिवस

लखनऊ। इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रगति ने अलिगंज के मलिन बस्ती मे वहाँ के बच्चो के बीच बाल दिवस कुछ अलग ढंग से मनाया इस बस्ती के करीब 100से ज्यादा बच्चो को सार्थक फाउंडेशन के सदस्य दो से तीन शिफ्ट मे पढाते है। संस्था के लोगो ने आज इन बच्चो के बीच गीत कहानी की प्रतियोगिता कराई देश समाज पर्व और हमारे संस्कारो से संबंधित सवाल भी बच्चो से पूछे गये जिसमे सभी बच्चो ने बहुत ही उत्साह के साथ बढ चढ कर हिस्सा लिया और पुरस्कार भी जीते। निशि अग्रवाल ने गुड टच बैड टच के बारे मे बहुत ही अच्छे से समझा कर उन सभी बच्चो को जागरूक किया साथ ही साथ स्वच्छता के बारे मे भी समझाया कि कैसे खुद को और अपने आस पास के इलाके को स्वच्छ रखे।
100 से ज्यादा बच्चो को किताब, कापी, फल, बिस्कुट, चॉकलेट, टॉफी, का वितरण किया गया संस्था के सदस्यो ने अपने बच्चो के कपडे खिलौने भी बस्ती के बच्चो को दिए। अंत मे बच्चो से केक कटवा कर कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम मंे संस्था की अध्यक्ष मधुरिमा बाजपेई मनीषा अग्रवाल, वर्तिका अग्रवाल, निधि गुप्ता संग क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:  यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...