रायबरेली। संतानहीन विवाहिताओं को अब निराश होने की जरूरत नहीं है ऐसे दंपत्ति जो लंबे समय से माता-पिता नहीं बन पाए हैं उनको मां बाप बनने के सपने साकार करने की दिशा में सहारा हॉस्पिटल लखनऊ में विश्व स्तरीय आईवीएफ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। ऐसे दंपति जिनकी गोद सुनी है और जो अभी तक मां नहीं बन सकी थीं, इलाज के बाद अब वह भी मां बन सकेंगी और उनके घर आंगन में गूंजेगी किलकारी।
इस दिशा में सहारा हॉस्पिटल आईवीएफ विभाग द्वारा अनूठी पहल शुरू की गई है जिसके अंतर्गत शहर के कैनाल रोड स्थित शर्मा नर्सिंग होम में बुधवार को नि:शुल्क जांच कैंप का आयोजन किया गया। लखनऊ सहारा हॉस्पिटल की आईवीएफ सेंटर की एक्सपर्ट डॉक्टर रिचा गंगवार ने आयोजित निःशुल्क कैंप में यह बातें कहीं।
डॉक्टर गंगवार ने बताया कि सहारा हॉस्पिटल आईवीएफ सेंटर लेटेस्ट तकनीकी मशीनें के साथ-साथ विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहा हैं और यहाँ की सफलता की दर काफी अच्छी है। शर्मा नर्सिंग होम की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ गीता शर्मा ने सहारा हॉस्पिटल द्वारा किए जा रहे इस तरह के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा की अब निःसंतान दम्पतियो को परेशान होने की जरुरत नहीं है और सहारा हॉस्पिटल में अपना इलाज करा सकते हैं। इस कैंप को सफल बनाने में सहारा हॉस्पिटल के विनोद सिंह,अभय सुमन,निती दुबे और शगुन, के अलावा बीपी सिंह ने अपना योगदान दिया।
सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह ने कहा कि सहारा श्री के सपनो को पूरा करते हुए सहारा हॉस्पिटल विगत एक दशक से ज्यादा समय से प्रदेश के लोगो को विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। सहारा हॉस्पिटल के सभी विभाग आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और यहां हर प्रकार की उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान की जा रही है। यहाँ का आईवीएफ सेंटर देश के गिने चुने संस्थानों में से एक है और सारी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा